Gyani Pandit Ji - भक्त एवं अभक्त में मुख्य अंतर क्या है?

"जय जगन्नाथ" भक्त एवं अभक्त में मुख्य अंतर क्या है?सुर(देवता) एवं असुर(राक्षस) में मुख्य अंतर क्या है? आइये,प्रमाण से समझते है:भक्त या सुर जब अपने इष्ट(भगवान) का जन्मदिन मनाता है तो उपवास,व्रत,जप,तप, कीर्तन एवं फलाहार, ज्यूस पीकर करता है, मनाता है।जैसे:जन्माष्टमी, रामनवमीं, शिवरात्रि, निर्जला एकादशी, नरसिंह चतुर्थी, इत्यादि त्योहार।लेकिन जब अभक्त या असुर अपने इष्ट का जन्मदिन मनाते हैं तो, अनेकों अनेक जीवो की हत्या करके,माँसाहार करके,नशा, शराब पी करके, अवैध संबंध स्थापित करके, जुआ,कसीनो खेल करके मनाता है।यही मुख्य अंतर है।प्रमाण के तौर पर आप ईसा मसीह(jesus christ) के जन्म दिन पर देख सकते हैं।माता शबरी जंगली आदिवासी थीं।जब उसे पता चला कि उसके विवाह समारोह में अनेक जीवों की हत्या होने वाली है ,इस पाप से बचने के लिए उसने घर छोड़कर ऋषि के आश्रम में चली गई।फिर भी यह पढ़े लिख महामूर्खे लोग सीखने के लिए तैयार नहीं है।यही पापी ,अभक्त एवं असुर होने का पक्का प्रमाण हैं। हरे कृष्ण🙏