Gyani Pandit Ji - मनोकामना पूर्ति के लिए करें सूर्य उपासना

मनोकामना पूर्ति के लिए करें सूर्य उपासना जीवन की उलझनों से बाहर निकलने के धार्मिक उपायों में सूर्य उपासना बहुत ही असरदार मानी गई है। सूर्य के बुरे प्रभाव से व्यक्ति का शरीर ही रोगी नहीं होता बल्कि मान, सम्मान की भी हानि हो सकती है। ऐसे में सूर्य की उपासना स्वास्थ्य, पद, प्रतिष्ठा और सुख देने वाली साबित होती है। सूर्य जीवन में प्रकाश का देवता है, इनकी गिनती हिन्दू धर्म में आदि पंच देवों में भी होती है। कलयुग में यहीं एक मात्र दृश्य देव माने गए है। सूर्य का प्रभाव ही जीवन में यश देता है। अत: माना जाता है कि सूर्य देव की जिसपर भी कृपा होती है वह जीवन में काफी ऊंचा नाम कमाता है। रविवार सूर्य उपासना का दिन है। इसलिए यहां बताया जा रहा है सूर्य उपासना में बोले जाने वाला एक विशेष मंत्र जिसे ज्ञानशक्ति रूप मां गायत्री की भी उपासना का फल प्राप्त होता है। यह मंत्र है सूर्य गायत्री मंत्र। यह मंत्र जप रविवार के अलावा नियमित रूप करना भी बहुत शुभ होता है - - रविवार को प्रात: स्नान कर सूर्य की प्रतिमा या तस्वीर की कुमकुम, अक्षत, फूल अर्पित कर धूप और दीप से आरती करें, सूर्यदेव को अर्घ...