Gyani Pandit Ji - Importance of Housewarming (Grah Pravesh)
A house holds a very important place in the life of any person.
यदि आप भी 2017 में गृह अपने सपनों को आकार देना चाहते हैं तो 24 शुभ मुहूर्त पर गृह प्रवेश करें। कई बार अचानक आपको आपकी ये दुनिया रास नहीं आती, घर में क्लेष रहने लगता है और धीरे-धीरे आपके सपने बिखरने लगते हैं। इसका एक मुख्य कारण हो सकता है कि आपने अपने गृह प्रवेश के दौरान जाने अंजाने वास्तु नियमों का पालन न किया हो। इसलिए यदि आप धार्मिक हैं, शुभ-अशुभ में विश्वास रखते हैं तो गृह प्रवेश से पहले पूजा जरुर करवाएं।
माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ माह को गृह प्रवेश के लिए सबसे सही समय बताया गया है। आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, पौष इसके लिहाज से शुभ नहीं माने गए हैं। मंगलवार के दिन भी गृह प्रवेश नहीं किया जाता विशेष परिस्थितियों में रविवार और शनिवार के दिन भी गृह प्रवेश वज्रित माना गाया है। सप्ताह के बाकि दिनों में से किसी भी दिन गृह प्रवेश किया जा सकता है। उत्तरा- उत्तराषाढ़ा, उत्तरा फाल्गुनी, उत्तरा भाद्रपद, रोहिणी, मृगशिरा, चित्रा, अनुराधा, रेवती शतभिषा, पुष्य, स्वाति और धनिष्ठा नक्षत्र गृह प्रवेश में शुभ फलदायी होते हैं।
Comments
Post a Comment