Gyani Pandit Ji - How to do Shiv Linga Pooja on Monday (In Hindi)
भगवान शिव में तीनों लोक समाहित है, इनकी कृपा प्राप्त करने वाले को जीवन में कभी हार का सामना नहीं करना पड़ता। इन्हें ‘भोलेनाथ’ भी कहा गया है जो भक्त की थोड़ी सी भक्ति से भी प्रसन्न हो जाते हैं। हर सोमवार को शिवलिंग पर जलार्पण जहां आपको सभी प्रकार के शनि तथा चंद्र दोषों से मुक्त करता है, वहीं इसके साथ अगर आप कुछ मंत्रों का जाप करें तो अद्भुत सिद्धियां पा सकते हैं।


प्रतिदिन या प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग की पूजा के बाद एक कुश आसन पर बैठ जाएं। अब आगे बताए 11 मंत्रों को अपने मन ही मन या रुद्राक्ष की माला से जाप करें। इस जाप को आप मंदिर या घर कहीं भी कर सकते हैं। इन मंत्रों को चमत्कारी माना गया है, साथ ही ऐसी मान्यता है कि इनके नियमित तथा निरंतर जाप से आपके अंदर विलक्षण सिद्धियां जगती हैं जिससे आप अपनी हर मनोकामना पूरी कर पाते हैं।


ॐ अघोराय नम:
ॐ पशुपतये नम:
ॐ शर्वाय नम:
ॐ विरूपाक्षाय नम:
ॐ विश्वरूपिणे नम:
ॐ त्र्यम्बकाय नम:
ॐ कपर्दिने नम:
ॐ भैरवाय नम:
ॐ शूलपाणये नम:
ॐ ईशानाय नम:
ॐ महेश्वराय नम:










































































Hari Om Tat Sat ~ Om Namah Shivaya
🌱
🌼
🌷
🌿
🌱
🍃
🌼
🌱
Shubh Prabhat
🌼
🌱
🌷
🌼
🌱
🌿
🌼
🌱
🌷
🌼
🍃








Shubh Prabhat











Comments
Post a Comment