Gyani Pandit Ji - राम भक्त हनुमान की पूजा-उपासना के लिए मंगलवार का दिन विशेष महत्व रखता है।

!!Jai Shree Ram!! !!Jai Hanuman!!

 
 जिसे हनुमान जी का आशीर्वाद मिल गया तो समझो उसके सारे काम पूरे हो गए है। हनुमान जी के आशीर्वाद से सभी बिगड़े काम चुटकी में ही पूरे हो जाते हैं। श्रीराम कथा और सुंदर कांड के पाठ में भक्त हनुमान की उपस्थित हमेशा रहती हैं। इनको महावीर, रूद्रावतार, पवन पुत्र, अंजनी पुत्र आदि नामों से जाना जाता हैं। सर्वशक्तिमान श्रीराम भक्त हनुमान हमेशा अपने भक्तों पर आशीर्वाद बनाए रखते हैं। इनकी पूजा से काले जादू, आर्थिक, स्वास्थ्य, नकारात्मक ऊर्जा,अध्ययन और डर संबंधी समस्याओं से निजात मिलती है।
हनुमान जी की कृपा जिस किसी पर भी होती है उसके सारे कार्य पूर्ण हो जाते हैं। एकादश रुद्रावतार हनुमान जी मंगल के अधिष्टाता माने गए हैं। राम भक्त हनुमान की पूजा-उपासना के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन विशेष महत्व रखता है। जब हनुमान जी का जन्म हुआ तो उस दिन मंगलवार था। मंगलवार को विशेष प्रयोग करने से तुरंत ही बिगड़े काम बनने लगते हैं और हर समस्या का समाधान होते हुए मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हनुमान जी को प्रसन्न करने के संबंध में कई प्रकार की मान्यताएं हैं, पडितों व जानकारों के अनुसार हनुमान जी भी भगवान शिव की तरह ही जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं !
1. मंगलवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद 7 बार हनुमान चालीसा पढ़ें।
2. शनि के दोषों से छुटकारा पाने के लिए शनिवार वाले दिन हनुमान जी को चोला अर्पित करें। कुमकुम और चमेली का तेल अर्पित करके हनुमान चालीसा या उनके अन्य मंत्रों का जाप करें और तिल के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद काले चने, गुड़ और नारियल अर्पित करने के बाद शनि दोषों से बचने के लिए अंजनी पुत्र हनुमान को 108 नामों का ध्यान करने से लाभ अवश्य मिलता है।
3. हर मंगलवार हनुमान जी को संतरी सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर उन्हें चोला चढ़ाएं।
4. मंगलवार के दिन पीपल के नौ पत्ते लेकर उन पर चंदन की लकड़ी से श्री राम नाम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करके उनकी परिक्रमा करके विनती करें।
5. हनुमान जी दाएं पैर से टीका लेकर अपने माथे पर लगाएं।
6. डर और तनाव से मुक्ति पाने के लिए राम भक्त हनुमान जी का 7 दिन विशेष पूजन करें। प्रतिदिन हनुमान चालीसा और हनुमान अष्टक का उच्चारण करें।
7. सुंदरकांड का पाठ करें।
8. दक्षिण की ओर मुख करके प्रतिदिन पीपल के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा पढऩे से आर्थिक लाभ होगा।
9. राम नाम का जाप करें।
🕉🌼🍂🍃📿🐵🍃🕉🌼🍂🍃🐵📿🐵🍃🐵🕉🌼🐵🍂🍃📿🐵🕉🌼🐵🍂🍃📿🐵🕉🌼🍂🐵🍃📿🐵🕉🌼🍂🐵🍃📿🐵🌼🕉🌼🍂🍃🌼📿🐵🕉🌼🍂🐵🍃📿🐵🌼🕉🌼🍂🍃🌼📿🐵🕉🌼🍂📿🍃📿🐵
Mantras and remedies to invoke the blessings of Lord Hanuman.
1- Apply Sindoor: Orange sindoor is applied on the Hanuman idol. In most of the temples, you can find the orange sindoor coloured Lord Hanuman idol. Worship this Hindu deity by applying orange sindoor. draw the tikka on the forehead or apply sindoor all over the body of the idol. Add some water in sindoor and make a paste of it. Apply it on the idol. Ideally, this should be done on either Tuesday or Saturday.
2- Chant Hanuman Mantra:
Manojavam Maarutatulyavegam Jitendriyam Buddhimataam Varistham, Vaataatmajam Vanarayoothmukhyam Sriramdootam Saranam Prapadhye.
chant this Hanuman mantra and worship Hanuman ji. This Hanuman mantra can be chanted after taking bath or late in the night. It is believed that Hanuman worship is best during midnight.
3- Hanuman Chalisa: After taking shower, you can worship Hanuman by reading Hanuman Chalisa. You can read the Hanuman Chalisa every day, or on Tuesday and Saturday to win the heart of Lord Hanuman.
4- Worship Lord Rama: Lord Hanuman worships Lord Rama. If you want to win the heart of Hanuman and impress Him, then take the name of Ram and chant "Jai Shri Ram".
5- Tuesday Fast: worship Hanuman by observing a fast on Tuesdays. eat once in a day and also chant Hanuman mantra as well as read Hanuman Chalisa. Offer orange mithai to him as Lord Hanuman loves this sweet. You can also offer banana to monkeys or to the Hanuman idol if you can't find monkeys.
6- read sundar kaand on Tuesdays and Saturdays . chant Hanuman Mantras to seek His blessings.
Some of Lord Hanuman Mantras are very popular as these Mantras are considered highly effective.
1. Hanuman Moola Mantra
ॐ श्री हनुमते नमः॥
Om Shri Hanumate Namah॥
2. Hanuman Gayatri Mantra
ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि।
तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्॥
Om Anjaneyaya Vidmahe Vayuputraya Dhimahi।
Tanno Hanumat Prachodayat॥
3. Manojavam Marutatulyavegam Mantra
मनोजवम् मारुततुल्यवेगम् जितेन्द्रियम् बुद्धिमताम् वरिष्ठम्।
वातात्मजम् वानरयूथमुख्यम् श्रीरामदूतम् शरणम् प्रपद्ये॥
Manojavam Marutatulyavegam Jitendriyam Buddhimatam Varishtham।
Vatatmajam Vanarayuthamukhyam Shriramadutam Sharanam Prapadye॥

Comments

Popular posts from this blog

Gyani Pandit Ji - Importance of Havan or Yagya

Gyani Pandit Ji - क्यों होती है खंडित शिवलिंग की पूजा?

Gyani Pandit Ji - About Adiyogi (Lord Shiva)