Gyani Pandit Ji - ईश्वर हमारा भाग्य नहीं लिखता

ईश्वर हमारा भाग्य नहीं लिखता, क्योंकि वह पसंद-नापसंद का कोई भी आरोप अपने ऊपर नहीं लेता ।
जीवन के हर कदम पर हमारी सोच, हमारे वचन और हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते है ।
अतः सदा स्मरण रखें...
हर क्षण,
कलम भी हमारी है...
लिखावट भी हमारी है...
और रचना भी हमारी ही है...!!
किसी भी कर्म के लिए किसी को भी दोष न दे, भगवान को भी नहीं ।

Comments

Popular posts from this blog

Gyani Pandit Ji - Importance of Havan or Yagya

Gyani Pandit Ji - About Adiyogi (Lord Shiva)

Gyani Pandit Ji - प्रमुख कर्तव्य -एक प्रसंग जिंदगी का: